मिहिजाम में धूमधाम से हुई विघ्नहर्ता की पूजा
मिहिजाम. गणेश चतुर्थी के अवसर पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई.
मिहिजाम. गणेश चतुर्थी के अवसर पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई. इस अवसर पर लोगों ने भी अपने घरों में भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. नगर में आर्ट क्लब की ओर से गणेश पूजा उत्सव का शुभारंभ किया गया. पूजा पंडाल में भगवान गणपति व देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. पूजा उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. पूजा पंडाल के निकट में मेले का आयोजन किया गया है. मेले में घरेलू सामग्री की दुकानें लगी है. मौके प र नप के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूजा कमेटी के सुरेश राय बालमुकुंद रविदास, शंकर कापड़ी, शैलेंद्र यादव दीपक शर्मा, पप्पू यादव, बाबू सोनी, राजेंद्र प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
