जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंज उठा विद्यासागर

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गयी.

By JIYARAM MURMU | June 27, 2025 8:20 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गयी. इस धार्मिक आयोजन में ग्रामवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रथयात्रा के दौरान जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. श्रद्धालु भगवान का रथ को खींचने के लिए उमड़ पड़े. रथयात्रा की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना कर की गयी. रथ को फूलों, बंदनवारों और रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजदीप दत्त, वरुण दत्त, राज सेन, बिट्टू सेन, बुबुन सेन, अंकन दत्ता, रतुल सेन, अभिजीत सेन और आशीष रॉय ने अहम भूमिका निभाई. सभी ने मिलकर रथयात्रा की व्यवस्था संभाला. श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा. गांव की गलियों से जब रथ निकला तो श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए आतुर दिखे. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की गयी. प्रसाद का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है