मां चंचला महोत्सव को लेकर प्रचार रथ किया गया रवाना
जामताड़ा. मां चंचला त्रिदिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया.
जामताड़ा. मां चंचला त्रिदिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 को लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया. मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने इस रथ को गुरुवार को मां चंचला मंदिर में पूजा-अर्चना कर रवाना किया. इस दौरान न्यू टाउन जामताड़ा के हरिकीर्तन मंडली ने पारंपरिक ढोल नगाड़ा के साथ भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी. वीरेंद्र मंडल ने बताया कि 16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को मां चंचला का 13वां त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर मां चंचला मंदिर परिसर से चार प्रचार रथ रवाना किया गया हैं, इस वर्ष और भी हर्ष की बात है कि जामताड़ा उपायुक्त ने मां चंचला वार्षिक महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की है. मौके पर अजित कुमार सिंह, मोहन लाल वर्मण, कैप्टन व्यास चौधरी, त्रिलोचन पांडे, मनोरंजन दे, लक्ष्मण पोद्दार, पारस दुबे, तमाल कांति मित्र, प्रेम शंकर प्रसाद, विनय मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, कालू मंडल, विकास मंडल, जीत दुबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
