पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए किया गया टीकाकरण
नाला. बीएचओ डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में नाला एवं फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशुओं को टीका लगाया गया.
नाला. बीएचओ डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में नाला एवं फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशुओं को टीका लगाया गया. पशुपालकों को पशु रोग से संबंधित जानकारी दी गयी. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत पिंडारगड़िया, सिमलडुबी, पाटनपुर आदि गांवों में टीकाकरण किया गया. डॉ मुकेश कुमार ने पशुपालकों से कहा कि ठंड के मौसम में पशुओं में सांस की बीमारी जैसे कि निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, पाचन तंत्र की समस्याएं जैसे कि दस्त, कब्ज आदि हो सकते हैं. पशुओं को पैर में फटे पैर, पैर में दर्द, खुरहा आदि गंभीर बीमारी हो सकती है. जाड़े के मौसम में पशुओं को गर्म और सूखे स्थान पर रखने, ठंड से बचाने तथा पशुओं को संतुलित आहार देने की सलाह दी. ऐसे में पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करवायें. मौके पर मृणाल कुमार मंडल, राजेश दास, कंचन प्रसाद, सचिन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
