मारपीट व दहेज मांगने के दो अलग-अलग मामले दर्ज
नारायणपुर. थाना क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौज एवं दहेज मांगने से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. थाना क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौज एवं दहेज मांगने से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों ही मामलों में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पहला मामला नारायणपुर थाना कांड संख्या 02/2026 है, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 498(ए), 504 एवं 34 के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले के वादी प्रवीण खातून, साकिन लालचंदडीह, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा है. प्राथमिकी के अनुसार घटना वर्ष 2015 की है. मामले में जाहिद अंसारी, मेहद अंसारी एवं मेमूना बीबी सहित अन्य को नामजद किया गया है. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह हैं. वहीं दूसरा मामला नारायणपुर थाना कांड संख्या 03/2026 का है. इस कांड के वादी सबीना बीबी, साकिन दीघारी, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा हैं. घटना की तिथि 25 जून 2025 अंकित है. इस मामले में आजाद अंसारी, भोला मियां, नामलाल, फूलबानो बीबी एवं हाजरा बीबी सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि सभी ने मिलकर मारपीट करते हुए दहेज की मांग की. इस कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक राम कुमार सिंह हैं. पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में अनुसंधान जारी है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
