बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

जानकारी देते एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 10:19 PM

नाला. बिंदापाथर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तीन बाइकें जब्त की है. इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बताया कि मंगलवार को बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन वर्मा के नेतृत्व में जामताड़ा-साहिबगंज मुख्य सड़क के पालाजोड़ी गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस के द्वारा जांच करते देख एक युवक बाइक छोड़कर भागने लगा.पुलिस बल ने बाइक चालक लाईजोड़ी के नुनुश्वर सोरेन को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बाइक चोरी की है. पूछताछ करने पर कबूल किया कि घाघर गांव में विशेश्वर मरांडी के घर में चोरी की बाइक है. उसी के घर से दो और बाइकें जब्त की गयी है. मामले में बिंदापाथर थाना में कांड संख्या 32/24 किया गया है. गिरफ्तार दोनों जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version