उमवि मोहजोड़ी सहित कई विद्यालयों में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहजोड़ी, हदलबांक, सुंदरपुर समेत सभी विद्यालयों में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | August 14, 2025 9:14 PM

नाला. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहजोड़ी, हदलबांक, सुंदरपुर समेत सभी विद्यालयों में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा, रसोईया और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा शिबू सोरेन की जीवनी से बच्चों को अवगत कराया गया. बताया कि शिबू सोरेन ने छात्र जीवन के बाद समाज में व्याप्त शोषण, शासन, दमन, अत्याचार से मुक्त कराने के लिए जीवन भर आंदोलन किए एवं समाज को एक नयी दिशा दी. उनके तीव्र आंदोलन के कारण झारखंड को बिहार राज्य से अलग करना पड़ा. शिबू सोरेन ने कहा था कि जब तक गांव शिक्षित नहीं होगा, तब तक समाज उन्नत नहीं होगा. इसलिए वे सबको पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे. यही नहीं गांव के युवाओं को कम से पांच-पांच पेड़ लगाने एवं खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे. कहा कि आज भले ही शिबू सोरेन हम सबों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर समाज को उन्नत करने की दिशा में कार्य करना चाहिए. प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मंडल, शिक्षक साधन माजी, सीआरपी रास बिहारी झा, परिमल मंडल, कालीपद मंडल, अद्वैत मंडल, सृजन मुर्मू, शांतिमय मान्ना आदि समेत सभी शिक्षक श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है