आदिवासी समुदाय ने मांदर की थाप पर किया नृत्य

विद्यासागर. करमाटांड़ ब्लॉक के बड़ापहाड़ी मैदान में मुखिया संघ की ओर से एक दिवसीय सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | January 6, 2026 8:06 PM

बड़ापहाड़ी में धूमधाम से मनाया गया सोहराय मिलन समारोह विद्यासागर. करमाटांड़ ब्लॉक के बड़ापहाड़ी मैदान में मुखिया संघ की ओर से एक दिवसीय सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरना धर्मगुरु लश्कर सोरेन, विशिष्ट अतिथि सीओ चोनाराम हेंब्रम, करामगुरु सर्वेश्वर किस्कू, सांवता गाखुड़िया सुशील टुडू, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल उपस्थित रहे. मुखिया संघ ने इस दौरान अतिथियों का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया. मंच पर सभी मंचासीन सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सोहराय मिलन समारोह में मांदर की थाप पर सोहराय गीत पर लोगों ने नृत्य किया. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सोरेन ने सोहराय मिलन समारोह मनाने का मुख्य उद्देश्य बताया. कहा, आदिवासी समाज में सोहराय पर्व सबसे बड़ा पर्व है. इसे मारांङ दाय के नाम से जाना जाता है. यह पर्व आदिवासी समाज पांच दिनों तक मनाते हैं. इस दाैरान आपसी भाईचारे के साथ सोहराय पूजा करते हैं. कोई-कोई गांव में बरद खूंटा भी करते हैं. इसके बाद पूरे ग्रामीण एक साथ मिलकर सोहराय नृत्य कर आनंद उठाते हैं. मौके पर मुखिया सुशील हेंब्रम, सत्य सोरेन, सनातन सोरेन, योगेंद्र टुडू, सुनील किस्कू, लखी नारायण, एलिजाबेथ सोरेन, सकुर अंसारी, गुल मोहम्मद, विशेश्वर हेंब्रम, बलदेव मरांडी, कलीम अंसारी, मुखिया मंगल सोरेन मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है