ग्रामसभाओं को सशक्त बनाने को लेकर प्रशिक्षण शुरू
कुंडहित. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभाओं को सशक्त बनाने को लेकर गुरुवार से कुंडहित प्रखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.
कुंडहित. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभाओं को सशक्त बनाने को लेकर गुरुवार से कुंडहित प्रखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी मुखिया, उपमुखिया सहित प्रत्येक पंचायतों से पांच-पांच परंपरागत प्रधानों को प्रतिभागी बनाया गया है. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा ने किया. राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सोहराब अली ने 15 पंचायतों से आए प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामसभा की भूमिका, अधिकार और दायित्वों को स्पष्ट करना व प्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था. इस दौरान प्रतिभागियों को ग्राम विकास योजना की स्वीकृति, सामाजिक अंकेक्षण स्थानीय, विवादों का निबटारा, पारंपरिक संसाधनों का संरक्षण आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर बीएचओ डॉ विनय कुमार, पंचायत सचिव, मुखिया, उपमुखिया सहित परंपरागत प्रधान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
