आदि कर्मयोगी अभियान का दिया गया प्रशिक्षण

कुंडहित. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित विकास भवन में ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | September 8, 2025 9:08 PM

कुंडहित. आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित विकास भवन में ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा ने किया. प्रशिक्षण के पहले दिन आठ पंचायतों से चयनित सेविका, सहिया, जेएसएलपीएस की दो सखी मंडल की सदस्य को प्रशिक्षित किया गया. मंगलवार को सात पंचायतों के ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में बीपीएम एमडी हसीब, जेइ अमन कुमार, एमपीडब्ल्यू सलीम खान, पर्यवेक्षिका सबिना हेंब्रम ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण के पहले आदिवासी ग्रामों में सड़क, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सेवाओं के लिए मांग प्रपत्र तैयार करने की जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आदिवासी ग्रामों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाना है. प्रत्येक ग्राम में 20 सदस्यीय आदि साथी दल का गठन किया जाना है. मौके पर बीएचओ डॉ विनय कुमार, बीडब्ल्यूओ रंजीत मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है