सैलानियों ने नववर्ष पर गुमरो पहाड़ किया परिभ्रमण

फतेहपुर. फतेहपुर के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गुमरो पहाड़ पर नववर्ष पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By JIYARAM MURMU | January 1, 2026 9:10 PM

फतेहपुर. फतेहपुर के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गुमरो पहाड़ पर नववर्ष पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वर्ष के पहले दिन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस पहाड़ी क्षेत्र में लोगों ने सपरिवार पहुंचकर पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया. पहाड़ की तलहटी में भोजन तैयार किया. मिल-जुलकर नववर्ष का उत्सव मनाया. पिकनिक स्थल पर साउंड सिस्टम में अंग्रेजी नववर्ष के गीतों की धुन पर युवक-युवतियां थिरके. भोजनोपरांत सैलानियों ने गुमरो पहाड़ का परिभ्रमण किया और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया. पहाड़ की तलहटी में स्थित पतंजलि जल से प्रसिद्ध पहाड़ बाबा के प्रांगण में लगे चापाकल का पानी लेकर लोगों ने भोजन बनाया, जिससे श्रद्धा और प्रकृति के प्रति जुड़ाव भी देखने को मिला. गुमरो पहाड़ में पिकनिक मनाने के लिए फतेहपुर, बनगड़ी, कांसीटांड़, अंगुठिया, अगैयासरमुंडी, पालाजोरी, बागदाहा समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है