रोड सेफ्टी मैच में टोपाटांड़ ने नारायणपुर एकादश को 26 रन से किया पराजित

नारायणपुर. प्रखंड स्थित खेल मैदान में एक दिवसीय रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | January 10, 2026 7:56 PM

नारायणपुर. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत में शनिवार को नारायणपुर प्रखंड स्थित खेल मैदान में एक दिवसीय रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से आम लोगों, विशेषकर युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. मौके पर डीटीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी मुराद हसन, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा और सौरभ सुमन मौजूद रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. टूर्नामेंट का फाइनल नारायणपुर एकादश और टोपाटांड़ एकादश के बीच खेला गया. टोपाटांड़ एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 10 ओवरों में टोपाटांड़ की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर एकादश की टीम 09 ओवर में मात्र 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टोपाटांड़ एकादश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच 26 रनों से अपने नाम कर लिया. टोपाटांड़ एकादश ने टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. डीटीओ मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. टूर्नामेंट में गौतम कुमार को बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया गया. मोहम्मद अजहरूद्दीन को बेस्ट बॉलर, मोहम्मद अरबाज को कैच ऑफ द टूर्नामेंट तथा बहादुर कुमार को इमर्जिंग प्लेयर चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है