121 केंद्रों में शौचालय निर्माण, 193 केंद्रों में पोषण वाटिका व 400 केंद्रों में शुद्ध पेयजल की होगी व्यवस्था

सक्षम आंगनबाड़ी योजना, जलजीवन मिशन के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी.

By BINAY KUMAR | January 11, 2026 11:30 PM

जामताड़ा. सक्षम आंगनबाड़ी योजना और जलजीवन मिशन के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. यह योजनाएं कुपोषण से लड़ने और बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हैं. सक्षम आंगनबाड़ी योजना और जलजीवन मिशन योजना के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जायेगी, जिसकी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से अति अल्पकालीन निविदा भी निकाली गयी है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत संचालित आंगनबाड़ी सेवाएं योजना अंतर्गत केंद्र भवन निर्माण, रखरखाव, उन्नयन संबंधी स्वच्छता कार्य योजना के अंतर्गत अनुरक्षण मरम्मत एवं सुसज्जित सामग्री अंतर्गत अंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त है. जिले के 121 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक केंद्र में 35409 रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी प्रकार जिले के 193 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है. इस योजना के तहत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक पोषण वाटिका पर दस- दस हजार रुपये अधिकतम खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी लगाने का कार्य किया जाएगा. प्रत्येक टंकी में करीब 20741 रुपये करके खर्च किये जायेंगे. ये कार्य एक माह में पूरा किया जाना है.

सक्षम आंगनबाड़ी योजना 2.0 के ये हैं उद्देश्य :

कुपोषण को दूर करना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रदान करना और बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण में सुधार करना है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को ””””सक्षम”””” बनाने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है, जिसमें स्मार्ट टीवी, एलईडी स्क्रीन, वाटर प्यूरीफायर (आरओ), एलपीजी सिलेंडर, विद्युतीकरण और खेलने के लिए प्ले स्कूल जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. वहीं इस योजना का हिस्सा पोषण वाटिका (पोषण बगीचे) लगाना भी है, जो स्थानीय रूप से पौष्टिक सब्जियां और फल उगाने में मदद करती हैं.

इन प्रखंडों के इतने केंद्रों का होगा डेवलपमेंट :

प्रखंड पेयजल पोषण वाटिका शौचालय

फतेहपुर 88 29 06

जामताड़ा 71 51 11करमाटांड़ 57 25 23

कुंडहित 48 24 38नाला 29 34 08

नारायणपुर 102 30 35

कुल 400 193 121B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है