मां चंचला महोत्सव में मिहिजाम से हजारों भक्त लेंगे भाग : वीरेंद्र मंडल
मिहिजाम. मां चंचला तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव को लेकर जिलेभर में आमंत्रण-आपके द्वार कार्यक्रम चालाया जा रहा है.
आमंत्रण-भक्तों के द्वार कार्यक्रम के तहत गायत्री मंदिर परिसर में हुई बैठक प्रतिनिधि, मिहिजाम. मां चंचला तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिले भर में आमंत्रण-भक्तों के द्वार कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को मिहिजाम नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए. उन्हाेंने बताया कि प्रतिवर्ष मां चंचला महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कलश शोभा यात्रा में मिहिजाम नगर से हजारों की संख्या में माताएं-बहनें, स्वयंसेवक एवं भक्तजन भाग लेते हैं. इस वर्ष भी मिहिजाम नगर से रिकॉर्ड संख्या में सहभागिता की संभावना जताई गयी है. जानकारी दी कि 13वें महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जामताड़ा नगर, नारायणपुर, करमाटांड़, पबिया, नाला, कुंडहित, फतेहपुर, बागडेहरी क्षेत्रों में लगातार बैठकें की जा रही है. इन सभी स्थानों पर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. कहा कि इस वर्ष 16 जनवरी को आयोजित कलश शोभा यात्रा में 40 हजार से अधिक माताएं-बहनें कलश उठाने की संभावना है. इधर, महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग, तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं. पूरे नगर में धार्मिक ध्वज भी लगाये जा रहे हैं. महोत्सव समिति द्वारा “घर-घर दीप जलाए जायेंगे, माता का महोत्सव मनाएंगे” अभियान भी चलाया जा रहा है. 15, 16 एवं 17 जनवरी की संध्या सभी जामताड़ावासियों से अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं मंदिरों में दीप जलाकर महोत्सव को दीपोत्सव के रूप में मनाने की अपील की गयी है. मौके पर कमल गुप्ता, मुकेश यादव, आस्था दास, अनिमेष कुमार, परवीन, विजय मंडल, चंदन, पंकज, लालजी, रघुनंदन, राम, विनय भगत, विधान चंद्र दास सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
