कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने का लिया संकल्प

जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति द्वारा “आमंत्रण–भक्तों के द्वार” कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है.

By UMESH KUMAR | January 3, 2026 8:30 PM

जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति द्वारा “आमंत्रण–भक्तों के द्वार” कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड-दो स्थित नामुपाड़ा में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रवासियों ने कलश शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों को मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया गया. मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष सह मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला का वार्षिक महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है. इस वर्ष हम सभी का लक्ष्य है कि 16 जनवरी को निकलने वाली मां चंचला कलश शोभा यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु भाग लें, ताकि यह महोत्सव ऐतिहासिक बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है