नाला विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में आयी है कमी : डीआइजी

नाला. संताल परगना के पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा ने शुक्रवार को नाला पुलिस अनुमंडल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया.

By JIYARAM MURMU | August 29, 2025 10:31 PM

पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा प्रतिनिधि, नाला संथाल परगना के पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा ने शुक्रवार को नाला पुलिस अनुमंडल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व पुलिस ने पुलिस उप महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान उन्होंने दर्ज प्राथमिकी, अनुसंधान की प्रगति तथा निष्पादन संबंधित दस्तावेज को अवलोकन किया. सभी बिंदुओं की जांच में संतोष प्रद पाया गया. उन्होंने कहा कि नाला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय बनने के बाद विभिन्न थानों में आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है. कार्यालय बनने के बाद अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत हुई है. कहा कि सड़क दुघर्टनाओं में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने में झारखंड में जामताड़ा जिला दूसरे स्थान पर है. उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को त्वरित अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले व्यक्ति को पांच से पच्चीस हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को नियमित रूप से बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने को कहा, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके. बंगाल सीमा से सटे अफजलपुर गांव में बंद पुलिस फाड़ी को फिर चालू करने की बात कही. उन्होंने आने वाले पर्व त्योहार जैसे दुर्गा पूजा, काली पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष चौकसी बरतने को कहा. मौके पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, नाला पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, कुंडहित पुलिस निरीक्षक, नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार, एसआई शंभूनाथ दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है