कुष्ठ रोग खोज को लेकर सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
जामताड़ा. एलसीडीसी कार्यक्रम काे लेकर जामताड़ा व करमाटांड़ा प्रखंड सभागार में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
जामताड़ा. एलसीडीसी कार्यक्रम काे लेकर जामताड़ा व करमाटांड़ा प्रखंड सभागार में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सह एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 से 26 नवंबर तक चलेगा. गठित टीम अपने-अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर नये कुष्ठ रोगी की खोज करेगी. बताया कि किसी भी व्यक्ति की जांच करते समय हम सबसे पहले यह ध्यान देंगे कि कहीं उस व्यक्ति के शरीर में किसी प्रकार का दाग या दाग में कोई सूनापन है या नहीं. यदि सर्वे में एक भी ऐसी संभावित व्यक्ति मिलते हैं तो हम तुरंत उन्हें सही जांच के लिए जिला अस्पताल सहिया के माध्यम से भेजेंगे. यदि सहिया के माध्यम से नये कुष्ठ रोगी का रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो हम वैसे रोगी को स्वास्थ्य विभाग से 500 रुपये प्रति माह पोषाहार के रूप में दिलायेंगे. मौके पर एमपीडब्ल्यू रूपेश कुमार, सुबोधन टुडू, कालीपद दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
