आमलाचातर गांव में आयोजित टुसू पर्व का समापन

जामताड़ा. कुड़मी समाज की ओर से मनाये जाने वाले टुसू पर्व मकर संक्रांति के दिन संपन्न हुआ.

By UMESH KUMAR | January 14, 2026 7:37 PM

संवाददाता, जामताड़ा. कुड़मी समाज की ओर से मनाये जाने वाले टुसू पर्व मकर संक्रांति के दिन संपन्न हुआ. एक माह तक चलने वाले इस पर्व में धान के अंतिम गुच्छे को अगहन संक्रांति के दिन घर लाकर टुसू की स्थापना की जाती है. एक माह तक सुबह शाम फूल एवं भोग निवेदन कर संध्या समय आरती और टुसू की भक्ति गीत गाई जाती है. झारखंड, बंगाल, ओडिशा में टुसू पर्व बहुत ही रोचक तरीके से मनाया जाता है. इस अवसर पर जामताड़ा प्रखंड के आमलाचातर गांव में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी गांवों के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए. जन कल्याण युवक समिति के अध्यक्ष जनार्दन महतो ने बताया कि टुसू पर्व के उपलक्ष्य में आमलाचातर नदी घाट में प्रतिवर्ष अनेकों श्रद्धालु उमड़ते हैं. टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार महतो ने बताया की टुसू पर्व कुड़मी जनजाति का विशिष्ट पर्व है. आधुनिकता के इस भाग दौड़ में टुसू के गीत गुम होते जा रहे हैं. इसे संरक्षित करने और बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है. मौके पर अतिका चंद्र, दीपक, मनोज सिंह, सरोज, उमा, दिशा, दिव्या, महिमा, खुशबू, रानी, होलिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है