मोनिका कुमारी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का हुआ शुभारंभ

विद्यासागर. करमाटांड़ के मकाठी कोठी मैदान में मोनिका कुमारी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का उद्घाटन हुआ.

By JIYARAM MURMU | December 29, 2025 8:38 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ के मकाठी कोठी मैदान में मोनिका कुमारी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का उद्घाटन हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम ने भाग लिया. पहला मैच अंजलि कलेक्शन बनाम एसआरबी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें अंजलि कलेक्शन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. एसआरबी क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 60 रन ही बनायी. जवाबी में उतरी टीम अंजलि कलेक्शन ने 9.1 ओवर में लक्ष्य को आसानी से पूरा किया. प्लेयर ऑफ द मैच रहे राहुल कुमार मंडल, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 03 विकेट हासिल किये और बल्लेबाजी करते हुए 21 रन की पारी खेली. बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मोनिका कुमारी, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, भाजपा करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, समाजसेवी गुलशन कुमार सिंह, न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के अध्यक्ष अर्जुन मंडल, उपाध्यक्ष कुंदन मंडल, सचिव महेंद्र मंडल, सह सचिव राहुल मंडल, कोषाध्यक्ष निवास मंडल, संरक्षक संजय यादव, पप्पू मंडल, बलराम मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है