मजदूर संघ ने जीएम को समस्याओं से कराया अवगत
मिहिजाम. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने चिरेका महाप्रबंधक से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की.
प्रतिनिधि, मिहिजाम. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने चिरेका महाप्रबंधक से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. मौके पर मजदूर संघ ने चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता को रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. संघ ने कस्तूरबा गांधी अस्पताल में मरीजों के इलाज में पारदर्शिता की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की. चिरेका महाप्रबंधक ने मजदूर संघ को आश्वासन दिया कि इस बारे अस्पताल के पीसीएमओ से चर्चा कर कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. संघ ने चिरेका में नो-इंसेंटिव जोन, पीसीओ जोन एवं इंसेंटिव जोन जैसी विभिन्न इकाइयों के बीच असमानता समाप्त करने के लिये एक समान समूह प्रोत्साहन योजना लागू करने की मांग रखी. बताया कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, उत्पादन में वृद्धि होगी. कार्यालय कर्मचारी को भी इस योजना का लाभ देने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने स्टील फैक्ट्री के रिक्त स्थान में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की मांग की. मौके पर एसएन सिंह, राजेश भेनिवाल, अनूप लाल महतो, रामप्रवेश मंडल, सुनील कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
