जामताड़ा में राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जामताड़ा. दुमका से रांची जाने के क्रम में शनिवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जामताड़ा पहुंचे.

By UMESH KUMAR | January 3, 2026 7:19 PM

जामताड़ा. दुमका से रांची जाने के क्रम में शनिवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जामताड़ा पहुंचे. परिसदन में डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का अभिनंदन किया. साथ ही उनकी अगुआनी की. इसके उपरांत परिसदन में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने डीसी-एसपी से जिले की विधि व्यवस्था एवं विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली. कई अहम दिशा निर्देश दिये. मौके पर कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है