डीएमओ ने बालू लोड दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है.

By JIYARAM MURMU | January 7, 2026 8:18 PM

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है. ताराबाद के समीप शीला नदी घाट पर जिला खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार, खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शीला नदी घाट से लगातार बालू का खनन कर ट्रैक्टरों के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद जैसे ही खनन पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहां बालू लदे दो ट्रैक्टर पाए गए. कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये. जांच के दौरान यह भी सामने आयी कि जब्त दोनों ट्रैक्टरों पर आगे-पीछे कहीं भी पंजीकरण संख्या अंकित नहीं था, जिससे वाहन मालिकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर फतेहपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है