डीसी ने इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने समाहरणालय परिसर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया.

By UMESH KUMAR | January 8, 2026 7:46 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने समाहरणालय परिसर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस में अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, परिसर की साफ सफाई आदि की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रि- मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है. जांच प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजना होता है. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, अग्निशामक पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, साकेश सिंह, चंडीदास पुरी सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है