मृतक के परिजन को दी मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी
नारायणपुर. पीएलवी कार्तिक दत्ता ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के दो गांवों में विधिक जागरुकता शिविर लगाया.
नारायणपुर. पीएलवी कार्तिक दत्ता ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के दो गांवों में विधिक जागरुकता शिविर लगाया. उन्होंने हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता और मुआवजा प्राप्त करने के प्रक्रिया की जानकारी दी. पीएलवी ने बताया कि 15 नवंबर को हुए सड़क हादसे में पोस्ता गांव निवासी विशाल यादव तथा भेलाटाढ़ गांव निवासी परिमल पंडित की मौत हो गयी थी. उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर डालसा से उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधानों से अवगत कराया. परिजनों को बताया कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार मुआवजा पाने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. प्रक्रिया में डीएलएसए किस तरह सहयोग करता है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी, ताकि पीड़ित परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
