पूजा के बाद क्षतिग्रस्त बजरंगबली की प्रतिमा विसर्जित

नारायणपुर. बजरंग चौक स्थित बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद उसे कार्तिक पूर्णिमा पर विधि-विधानपूर्वक विसर्जित किया गया.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 8:38 PM

नारायणपुर. बजरंग चौक स्थित बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद उसे कार्तिक पूर्णिमा पर विधि-विधानपूर्वक विसर्जित किया गया. प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना के बाद लाधना डैम लाया गया, जहां विसर्जन किया गया. बैठक कर आयोजन समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंगबली की नयी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. कहा कि बजरंग चौक को फिर से श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनाया जायेगा. प्रतिमा स्थापना से पूर्व पूजा-अर्चना, हवन और भजन-कीर्तन किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है