प्रभारी बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

मुरलीपहाड़ी. लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज कर दिए गये हैं.

By JIYARAM MURMU | January 1, 2026 9:04 PM

मुरलीपहाड़ी. प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेज कर दिए गये हैं. सीओ सह प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने शिवपुर बुधुडीह गांव पहुंचकर ठंड से प्रभावित जरूरतमंद पहाड़िया ग्रामीणों के बीच बीस कंबलों का वितरण किया. कंबल मिलने से बुजुर्गों, महिलाओं को राहत मिली. कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बीच कंबल वितरण को ग्रामीणों ने बड़ी मदद बताया. इस दौरान प्रभारी बीडीओ ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. गांव में मौजूद बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जानकारी ली. उन्होंने समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है