जलसहिया ने किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

नाला. प्रखंड क्षेत्र के हिदलजोड़ी गांव में जलसहिया ने किशोरियों के साथ बैठक की.

By JIYARAM MURMU | January 2, 2026 9:20 PM

नाला. प्रखंड क्षेत्र के हिदलजोड़ी गांव में जलसहिया ने किशोरियों के साथ बैठक की. बैठक का उद्देश्य किशोरियों को जागरूक करना था. बैठक की अध्यक्षता किशोरी समूह की अध्यक्ष राखी हांसदा ने की. जलसहिया सावित्री सोरेन ने किशोरियों से कहा कि जीवन में किशोरावस्था महत्वपूर्ण समय है. इस समय शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन साफ दिखती है. जागरुकता की कमी के कारण किशोरियों को शरीर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य निर्माण के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कहा कि अभी भी समाज में माहवारी के संबंध में बहुत सारी भ्रांतियां है. उन्होंने भ्रांतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की. मन से भ्रम को दूर रखने की सलाह दी. कहा कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण साफ सफाई एवं खान पान विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि शरीर स्वस्थ रहे. अपने आसपास उपलब्ध पोषक तत्वों से भरपूर फल सब्जी ग्रहण करने की सलाह दी. कहा कि किसी प्रकार की शारीरिक असुविधा महसूस हो तो स्वास्थ्य जांच करायें. उन्होंने बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता. इसलिए बाल विवाह को रोकना हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है. मौके पर श्वेता मुर्मू, मंजोकी मुर्मू, राखी हांसदा, प्रतिमा हांसदा, मधुमिता मुर्मू आदि किशोरियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है