जामताड़ा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ओडिशा में जीता पदक

जामताड़ा. ओडिशा के राउलकेला में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 में जामताड़ा जिले के छह ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया.

By JIYARAM MURMU | January 2, 2026 9:31 PM

जामताड़ा. ओडिशा के राउलकेला में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 में जामताड़ा जिले के छह ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया. जामताड़ा के समृद्ध आर्य को स्वर्ण पदक, देवव्रत मंडल को स्वर्ण पदक, विरा शर्मा को स्वर्ण पदक, अमित शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, जबकि सुब्रदीप सरकार को रजत पदक तथा रुद्र प्रताप चौहान को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. जिले के खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है. मेंटर सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक दुबे को बधाई दी है. बता दें कि ओडिशा में प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने किया था. समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि रघुनाथ पाली के विधायक दुर्गा चरण ताप्ती ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके कोच को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है