ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पदक विजेता हुए सम्मानित

जामताड़ा. ओडिशा में ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ी द्वितीय उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया था.

By UMESH KUMAR | January 7, 2026 9:11 PM

जामताड़ा. ओडिशा के राउरकेला में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में झारखंड के ताइक्वांडो खिलाड़ी द्वितीय उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया था. जामताड़ा जिले के सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के छह ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में चार स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया था. समृद्ध आर्य, देवव्रत मंडल, वीरा शर्मा व अमित शर्मा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था. वहीं सुब्रदीप सरकार रजत पदक व रुद्र प्रताप चौहान कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे. इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को डीसी रवि आनंद ने उपहार देकर सम्मानित किया. डीसी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की. उन्होंने बताया कि इतने छोटे-छोटे खिलाड़ी जब अपने जिले और राज्य के लिए पदक लेकर आते हैं तो निश्चित रूप से हम सभी को गौरवान्वित महसूस होता है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक दीपक दुबे, डॉ भास्कर चांद, सूरज कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है