सुमित शरण दूसरी बार बने भाजपा जिलाध्यक्ष, नाम की हुई घोषणा

जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता ने सुमित शरण को पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की.

By UMESH KUMAR | January 9, 2026 6:42 PM

संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता ने सुमित शरण को पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक पूनम प्रकाश व जिला चुनाव सह अधिकारी मितेश शाह उपस्थित थे. बबन गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि सहित जिला के सभी पदाधिकारियों से मत लिया गया था. सभी मत पत्रक बंद लिफाफे में प्रदेश को सौंपा गया था. प्रदेश से फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मंत्री के पास बंद लिफाफे भेजा गया, जहां सभी के मत को देखकर जिसका मत सबसे ज्यादा था और जो पार्टी हित के लिए अच्छा हो. उनके बारे में सोचकर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुमित शरण को फिर से एक बार जिलाध्यक्ष बनाया गया. चुनाव पर्यवेक्षक पूनम प्रकाश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जिलाध्यक्ष पद के लिए मतदान जिला कार्यालय में हुआ था. सभी कार्यकर्ताओं का जिनके प्रति ज्यादा झुकाव था, वह उनके लिए मत दिए थे. इसके बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा कीग यी. सभी कार्यकर्ताओं ने सुमित शरण का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा, सुनील कुमार हांसदा, माधव चंद्र महतो, विनोद मंडल, महेंद्र मंडल, कमल गुप्ता आदि थे. मेरे लिए खुशी और जिम्मेदारी का क्षण है : सुमित शरण जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने फिर से जिम्मेदारी के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताया. कहा कि मेरे लिए यह खुशी और जिम्मेदारी का क्षण है. कहा, भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के नाते यह कह सकता हूं कि पिछले कार्यकाल में भी और इस बार भी सभी कार्यकर्ताओं ने मुझे नयी जिम्मेदारी दी है. यह मेरे अकेले की जिम्मेदारी नहीं है. सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही यह जिला चला है. आगे भी सभी के सहयोग से ही चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है