जिलाध्यक्ष के लिए सुमित, जिला परिषद सदस्य में माधव व हरिमोहन ने किया नामांकन
जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठन पर्व के निमित्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई.
भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद निर्वाचन के लिए हुई प्रक्रिया – स्क्रूटनी के बाद जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषदों की होगी घोषणा : बबन गुप्ता संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठन पर्व के निमित्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश परिषद निर्वाचन के लिए प्रक्रिया हुई. इसमें जामताड़ा जिलाध्यक्ष के रूप में सुमित शरण व प्रदेश परिषद के रूप में माधव चंद्र महतो व हरिमोहन मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन की प्रक्रिया जिला चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता की अगुवाई में संपन्न हुई. पर्यवेक्षक के रूप में गिरिडीह की भाजपा नेत्री पूनम प्रकाश व जिला चुनाव सह अधिकारी सुखमणि हेंब्रम और मितेश शाह उपस्थित रहे. चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा जिला में संगठन पर्व के निमित्त जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषदों के नामांकन प्रक्रिया हुई. शुक्रवार को स्क्रूूटनी के बाद जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषदों की घोषणा की जायेगी. जिलाध्यक्ष के रूप में वर्तमान जिलाध्यक्ष सुमित शरण एवं जिला परिषद के सदस्य के रूप में माधव चंद्र महतो एवं हरिमोहन मिश्रा ने अपना नामांकन किया. जिला पर्यवेक्षक पूनम प्रकाश ने कहा कि प्रदेश संगठन नेतृत्व के द्वारा जामताड़ा जिले के अध्यक्ष एवं प्रदेश परिषदों के सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया के लिए चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता के साथ जामताड़ा जिला कार्यालय में सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अच्छे ढंग से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. पिछले महीने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गयी थी और कुछ ही दिन बाद सभी के द्वारा जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी की गयी थी. इसके बाद प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश परिषदों की नियुक्ति की गयी, जिनको स्कूटनी के बाद शुक्रवार को नामों की घोषणा की जायेगी. मौके पर सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि एवं चुनाव से संबंधित लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
