सब जूनियर हैंडबॉल जामताड़ा की टीम देवघर रवाना

जामताड़ा. 23 व 24 मार्च को देवघर में आयोजित 39वीं सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जामताड़ा जिला हैंडबॉल टीम देवघर के लिए रवाना हुई.

By UMESH KUMAR | March 22, 2025 8:29 PM

जामताड़ा. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 23 व 24 मार्च को देवघर में आयोजित 39वीं सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जामताड़ा जिला हैंडबॉल टीम देवघर के लिए रवाना हुई. यह जानकारी जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अभिषेक दुबे ने दी. बताया कि टीम में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. टीम में पंकज कुमार (कप्तान), सत्यजीत, सचिन, दिग्विजय आदित्य, आयुष, रणवीर, इंद्रजीत, पुटीक और प्रियांशु शामिल हैं. टीम के साथ बतौर कोच के रूप में नवीन कुमार शामिल हैं. मौके पर संघ के पदाधिकारी डॉ चंचल भंडारी, अनूप राय, भूपेश गुप्ता, कमलेश मंडल, आकाश साव, नंदन सिंह, मोनू साव ने टीम को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है