छात्रों को साइबर अपराध से बचाव की दी गयी जानकारी

मिहिजाम. भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला बर्दवान शाखा की ओर से एथोरा श्रीष चंद्र उच्च विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया.

By JIYARAM MURMU | July 25, 2025 9:27 PM

मिहिजाम. भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला बर्दवान शाखा की ओर से एथोरा श्रीष चंद्र उच्च विद्यालय में जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव व डालसा के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों व छात्रों को पौधे दिए गए. एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष विनय कुमार ने बढ़ रहे साइबर अपराध की घटनाओं के प्रति छात्रों को जागरूक रहने व ऐसी किसी घटना पर पुलिस की मदद प्राप्त करने की आवश्यकता जतायी. डालसा की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि किस प्रकार जरूरत लोग डालसा से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन अशोक सिन्हा ने किया. मौके पर अध्यापक सुभाशिष राॅय, राजीव घोष, पूर्णिमा सरकार, डालसा प्रतिनिधि अनिर्वण राय, विनय कुमार, इंद्रनाथ सरकार, कृष्णा कांत चौहान, प्रणव चंद्रा, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है