साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कई विद्यालयों में अष्टम कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कई विद्यालयों में अष्टम कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार दास एवं सुपरवाइजर कृष्ण कुमार दत्ता ने करमाटांड़ प्रखंड परिसर में मध्य विद्यालय के अष्टम कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दिया. बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी अष्टम कक्षा में नामांकित बच्चे 147 है, जिसमें 115 बच्चाें ने साइकिल लिया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिकरपोसनी के अष्टम कक्षा के 48 और पिपरासोल विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल प्राप्त कर सभी छात्र-छात्रा ने काफी खुशी जतायी. मौके पर पिंडारी प्रधानाध्यापक श्याम कुमार सिंह, शिक्षक विकास कुमार गुप्ता, परिमल कुमार मिश्रा, पंचायत समिति अख्तर अंसारी, मुखिया हेनो मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
