स्पीकर ने बीएड कॉलेज की मांग को लेकर सरकार को लिखा पत्र

फतेहपुर. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने नाला क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड कॉलेज की स्थापना की मांग की है.

By JIYARAM MURMU | November 4, 2025 8:13 PM

फतेहपुर. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नाला क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार, रांची को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि नाला विधानसभा क्षेत्र में कुंडहित, फतेहपुर और नाला शामिल है, कुल 566 गांव आते हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या तीन लाख नौ हजार तीन सौ बत्तीस है. बावजूद इस क्षेत्र में बीएड जैसी उच्च स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बीएड की पढ़ाई के लिए दुमका, देवघर या राज्य के अन्य जिलों में जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक और शैक्षणिक दोनों तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नाला क्षेत्र में शीघ्र बीएड कॉलेज की स्थापना को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी जाए. ताकि स्थानीय युवाओं को अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण की सुविधा मिल सके. शिक्षा के स्तर में सुधार हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है