बांसपहाड़ी से सात साइबर ठग गिरफ्तार, आरोपितों के पास से सात आइफोन जब्त
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर ठगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.
जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर ठगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इसका खुलासा एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने गुरुवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक -सह-थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआइ वैभव सिंह, एसएसआइ स्टेनली हेंब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर के बांसपहाड़ी गांव में निर्माणाधीन एक मकान में छापेमारी गयी. साइबर अपराध करते हुए सात साइबर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव के भरत दे, मुगियामारनी गांव के असरफ अंसारी, रहमत अंसारी व जुबैर अंसारी, पहाड़पुर के सफाकत अंसारी, झिलुवा गांव के विजय कुमार मंडल व लटैया गांव के अशोक मंडल शामिल है. इन सभी को 32 मोबाइल, 37 सिम, 05 बाइक के साथ पकड़ा गया, जिसमें सात आई फोन भी है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 23/2025 धारा 111(2) ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 व 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधी गूगल में विभिन्न ई कॉमर्स कंपनियों, ई पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनकी आनी वाली समस्याओं का निबटारा करने के नाम पर ठगी करते थे. क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाकर उनके बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. प्राथमिकी अभियुक्त भरत दे पर पूर्व में भी साइबर कांड संख्या 31/2021 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि० एवं 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट में आरोपित है. बताया कि बंगाल, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र के भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया करता था. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, बिहारी मरांडी सहित अन्य मौजूद थे. ……………… …………………………………… बॉक्स – साइबर अपराध मामले में जामताड़ा टॉप टेन से बाहर : एसपी जामताड़ा. एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने बताया कि पिछले 6 माह से ऑपरेशन साइबर हर्ट पर जामताड़ा साइबर पुलिस काम कर रही है. जिले में जो वाटेंड, मास्टर माइंड साइबर अपराधी हैं, उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. पिछले छह माह में 200 से अधिक साइबर ठगों को जेल भेजा गया है. बहुत ऐसे केस हैं, जिनमें इन अपराधियों को सजा भी दिलाई गयी है. लगातार साइबर अपराधी के विरोध में काम कर रहे हैं, ताकि जामताड़ा का ग्राफ गिरे. हाल के एनसीपीआर के डेटा में जामताड़ा टॉप टेन से बाहर होकर 14वें स्थान पर आ गया है, जबकि कभी जामताड़ा टॉप वन में रहा करता था. देश के अलग-अलग जिले का नाम साइबर मामले में ऊपर आ गया है. कहा साइबर थाने की टीम लगातार प्रयत्नशील है. पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
