राजस्व तालाबों की करें बंदोबस्ती : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | January 2, 2026 7:35 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं को लेकर बैठक हुई. डीसी ने मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की. नाला, फतेहपुर एवं करमाटांड़ अंचल के राजस्व तालाबों/जलकरों की बंदोबस्ती के लिए अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया, ताकि राजस्व संग्रहण में वृद्धि हो सके. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, डीएसओ कयूम अंसारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है