रामपुर से ऊपरभीठरा सड़क निर्माण कार्य का सारठ विधायक ने किया शिलान्यास
सड़क की कुल लंबाई लगभग 1700 मीटर है, जिसके बनने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर से ऊपरभीठरा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह ने किया. इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 1700 मीटर है, जिसके बनने से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से दूर किया जा रहा है. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के विकास में नयी गति आएगी तथा जल्द ही अन्य अधूरे कार्यों को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार उनके कार्यकाल का मुख्य लक्ष्य है. मौके पर मुबारक अंसारी, शमीम अंसारी, बिलाल अंसारी, मनोज कुमार, मुन्ना पोद्दार, आलोक चक्रवर्ती, रहमान अंसारी सहित और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
