सास, बहू और पति सम्मेलन के लिए सहियाएं हुईं सम्मानित
नारायणपुर. सीएचसी में गुरुवार को सास, बहू और पति सम्मेलन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं को सम्मानित किया गया.
नारायणपुर. सीएचसी में गुरुवार को सास, बहू और पति सम्मेलन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं को सम्मानित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने सक्रिय भागीदारी और जन जागरुकता फैलाने में भूमिका निभाने वाली सहियाओं को पुरस्कृत किया. सम्मानित सहियाओं में राधिका देवी, अंजू देवी, निराला देवी, प्रतिभा देवी, रूपा देवी, नीलम तिवारी, नीतू देवी शामिल थीं. इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सास, बहू और पति के बीच संवाद एवं सहयोग पर आधारित स्वास्थ्य कार्यक्रमों में योगदान दिया. सहियाओं ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव, परिवार नियोजन, पोषण एवं टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
