वाहनों में लगाया गया “सेफ ड्राइव-सेव लाइफ ” का स्टिकर

जामताड़ा. जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई मोड़ एवं मिहिजाम में वाहन जांच सह जागरुकता अभियान चलाया गया.

By UMESH KUMAR | January 7, 2026 8:12 PM

फोटो – 02 लोगों को जागरूक करते डीटीओ व अन्य संवाददाता, जामताड़ा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के सातवें दिन बुधवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई मोड़ एवं मिहिजाम में वाहन जांच सह जागरुकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व डीटीओ मुकेश कुमार ने किया. विशेष रूप से भारी वाहनों में ओवरलोडिंग, दोपहिया वाहनों में ट्रिपल लोडिंग व चारपहिया वाहनों के यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों की काउंसिलिंग भी की गयी. मोटरयान निरीक्षक बरकत अंसारी एवं सड़क सुरक्षा टीम ने जांच किए गए वाहनों पर “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” स्टीकर लगाए. चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस दौरान वाहन चालकों को बताया गया कि भारी वाहनों में ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है. कई बार ओवरलोड के कारण चालक वाहन का संतुलन नहीं बना पाता, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं और जान-माल की भारी क्षति होती है. कहा गया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु एवं आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है. इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. डीटीओ ने सभी वाहन मालिकों व चालकों एवं सवारी से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें. ओवरलोडिंग एवं ट्रिपल लोडिंग से बचें. सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाकर स्वयं एवं दूसरों की जीवन की रक्षा करें. मौके पर सड़क सुरक्षा की टीम के तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है