सफाई कर्मियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

जामताड़ा. मिहिजाम नगर में गुरुवार को सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी.

By JIYARAM MURMU | September 11, 2025 9:42 PM

जामताड़ा. मिहिजाम नगर में गुरुवार को सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. पाथेया कंपनी के सभी सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की. उनका कहना है कि बीते चार महीने से एक भी कर्मी को वेतन नहीं मिला है. कंपनी ने 10 सितंबर तक भुगतान करने का आश्वासन दिया था. नाराज कर्मियों ने कार्यपालक गोपेश कुंभकार को आवेदन सौंपा. चेतावनी दी कि जब तक सभी को बकाया वेतन नहीं दिया जायेगा, तब तक कार्य पूरी तरह ठप रहेगा. सफाई कर्मियों ने कहा कि त्योहार का समय है और बिना वेतन के घर-परिवार चलाना असंभव हो गया है. मजदूर रोज बच्चों का पेट पालने के लिए गंदगी में काम करते हैं, लेकिन जब मेहनत की कमाई ही नहीं मिलती तो काम करने का कोई अर्थ नहीं बचता. कहा कि यदि गंदगी से शहर में प्रदूषण फैलता है तो उसकी जिम्मेदारी नगर परिषद और कंपनी की होगी. इधर, कार्यपालक गोपेश कुंभकार ने बताया कि सफाई कर्मी कंपनी के स्टाफ हैं, इसलिए वेतन और निर्णय दोनों की जिम्मेदारी पाथेया कंपनी की है. नगर परिषद लिखित रूप से कंपनी को शिकायत भेजेगी. यदि कंपनी भुगतान करने में असमर्थ रहती है तो किसी दूसरी एजेंसी को ठेका सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है