नशामुक्ति को लेकर नियमित चलायें जागरुकता अभियान : डीसी

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोग रोकने को लेकर बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | August 21, 2025 8:40 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी एवं दुरुपयोग रोकने को लेकर बैठक हुई. इस दौरान मादक पदार्थों के नियंत्रण को लेकर विमर्श किया. उपायुक्त ने नशामुक्ति के प्रति जागरुकता लाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के 200 मीटर की परिधि में नशे से संबंधित एक भी सामग्री की बिक्री नहीं होनी चाहिए. बताया गया कि जनसंपर्क विभाग की ओर से जिले के सभी 71 महाविद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों में कुल 142 होर्डिंग्स के जरिए अवेयरनेस ड्राइव चलाया गया है. इस पर डीसी ने कहा कि नशे जुड़े हॉट स्पॉट स्थलों को चिह्नित करें. बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेजों में इसकी रोकथाम के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मेडिकल दुकानों में नियमित जांच कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने को कहा. वहीं नशे के रोकथाम के प्रति स्थानीय भाषाओं में लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने का निर्देश दिया. कहा कि किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में तेजी आ रहे हैं. मादक पदार्थों के सेवन से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाने, नशा तस्करों, गांजा, गुटखा, सिगरेट आदि की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अफीम, गांजा की अवैध खेती व बिक्री पर कड़ी नजर रखने को कहा. डीसी ने कहा कि अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खेती न हो. अगर कहीं ऐसा है, उसे नष्ट करते हुए कानूनी कार्रवाई करें. मौके पर एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है