एसआइओर के तहत वोटर लिस्ट से नाम हटाने की अफवाह निराधार : इंद्रजीत सिंह

मिहिजाम. मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटाए जाने के चर्चाओं के बीच सीआरएमसी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पात्र नागरिकों को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जायेगा.

By JIYARAM MURMU | November 5, 2025 9:31 PM

प्रतिनिधि, मिहिजाम. मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटाए जाने के चर्चाओं के बीच सीआरएमसी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पात्र नागरिकों को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जायेगा. बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनियन के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास, अधिकार और सम्मान सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा जनता की सेवा ही हमारी पार्टी का पहला धर्म है. किसी भी हाल में जनता के अधिकारों से समझौता नहीं होगा. उन्होंने बताया कि तीन नंबर गेट स्थित पार्टी कार्यालय के अलावा 6 वाइस वार्डनों के माध्यम से नागरिकों को एसआइआर फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही आर-7 ऑफिस में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए सहायता केंद्र संचालित किया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता प्रक्रिया को लेकर परेशान न हो. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया केवल मतदाता सूची का सामान्य सत्यापन है. इसका उद्देश्य किसी नाम को हटाना नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग जानबूझकर गलत और भ्रमपूर्ण बातें फैला रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के बीच संदेह पैदा हो रहा है. ऐसे तत्वों को जनता स्वयं जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा हम सदैव पारदर्शिता, न्याय और जनता की आवाज के साथ खड़े हैं. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोच्च है. प्रेस वार्ता के बाद क्षेत्र में लोगों में विश्वास का माहौल देखा गया. नागरिकों ने भी इसे समय पर दिया गया आश्वासन बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है