कार से 15 लाख 99 हजार 800 रुपये किया जब्त, जांच में जुटी एफएसटी की टीम

लोकसभा चुनाव के दौरान मिहिजाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से करीब 15 लाख 99 हजार 800 रुपये जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:23 PM

मिहिजाम. लोकसभा चुनाव के दौरान मिहिजाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से करीब 15 लाख 99 हजार 800 रुपये जब्त किया है. जब्त रुपये पुलिस मिहिजाम थाने ले आयी है. इस संबंध में बताया गया कि बुधवार की दोपहर मिहिजाम नगर के अमोई चौक के निकट पुलिस गश्ती दल ने शक के आधार पर बंगाल नंबर के एक कार को रोका. वाहन में सवार लोगों से पूछताछ के बाद कार की तलाशी ली. तलाशी में रुपए से भरा बैग जब्त किया गया. कार में सवार लोगों ने स्वयं को छड़ का व्यवसायी बताते हुए कहा कि रुपये व्यवसाय की है, लेकिन मौके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने रुपये जब्त होने की जानकारी एफएसटी टीम जामताड़ा को दी. एफएसटी टीम ने नोटों की गिनती में 15 लाख 99 हजार 800 रुपये पाया गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जब्त रुपये के बारे में छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि बीते दिनों एफएसटी टीम ने नगर के स्टेशन चौक पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के स्कूटी से करीब 16 लाख रुपये जब्त किया था. हालांकि उस दौरान ह बात सामने आयी थी कि पंप कर्मी रुपए को बैंक में जमा कराने ले जा रहा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version