आदिवासी युवा संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
कुंडहित. आदिवासी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नावाडीह गांव में बैठक की. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एंथोनी किस्कू ने की.
कुंडहित. आदिवासी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नावाडीह गांव में बैठक की. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एंथोनी किस्कू ने की. संचालन सचिव प्रवीण ने किया. बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. विशेष रूप से संगठन के विस्तार, युवाओं की सक्रिय भागीदारी तथा समाज की परंपरा और संस्कृति की रक्षा केंद्र में रहे. बैठक में संगठन के सचिव प्रवीण, सदस्य अक्षय के साथ-साथ ग्राम के माझी बाबा, नायकी बाबा, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. निर्णय लिया कि आने वाले समय में संगठन को ओर अधिक सशक्त और विस्तृत किया जायेगा. साथ ही युवाओं को बड़ी संख्या में जोड़कर समाज की एकता एवं विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे. लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि समाज की परंपरा, संस्कृति और गौरव की रक्षा के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. मौके पर अक्षय मरांडी, परवीन किस्कू, मिथुन बास्की, मंगल हेंब्रम, कालेश्वर मुर्मू, संजीव हेंब्रम, बनकटी मुखिया भीम हेंब्रम, माझी बाबा सीताराम मुर्मू, मंगल हांसदा, नायकी प्रभाकर मुर्मू, सुधीर हेंब्रम, कामदेव टुडू, संतोष मुर्मू, मनोज मुर्मू, लखन हेंब्रम, राजेश हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
