जनप्रतिनिधियों ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान
मिहिजाम. रूपनारायणपुर में हमारा पडोस, हमारा समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
मिहिजाम. रूपनारायणपुर में हमारा पडोस, हमारा समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनप्रतिनिधियों की ओर से स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया. शिविर में पानी, बिजली के अलावा जाति प्रमाण-पत्र की समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. पिठाक्यारी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय व सलानपुर बीडीओ देबा रंजन विश्वास पहुंचे थे. स्थानीय निवासियों ने मुख्य तौर पर इलाके में जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग कर रखी. कई मुहल्ले में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पाइप लाइनों बिछाने की मांग रखी गयी. सीवरेज की साफ-सफाई तथा सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की मांग रखी. इससे पहले विधायक की पहल पर पिठाक्यारी में स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी. उनके रख- रखाव की मांग की उठी. विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों में जल्द आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी निदेशक मो अरमान, पंचायत समिति सदस्य विद्युत मिश्रा, प्रखंड टीएमसी उपाध्यक्ष भोला सिंह, रानू राय, अपर्णा दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
