विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता : प्राचार्य
जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.
जामताड़ा महाविद्यालय में एसकेएमयू का मनाया गया स्थापना दिवस संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य प्रोफेसर कौशल, प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ काकोली गोराई व प्रो नीलम कुजूर ने क्रांति वीर सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण व नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य प्रो कौशल ने सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना की पृष्ठभूमि, ऐतिहासिक महत्व एवं शैक्षणिक उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि यह विश्वविद्यालय संताल परगना क्षेत्र में छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का एक सशक्त केंद्र बनकर उभरा है. विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का भी आह्वान किया. अन्य वक्ताओं ने सिदो-कान्हू जैसे महान क्रांतिवीरों के संघर्ष और बलिदान को याद किया. कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. विश्वविद्यालय का नामकरण इन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जाना गर्व की बात है. यह हमें शिक्षा के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का प्रेरणा देता है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच ओपन टू ऑल क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. क्विज में विश्वविद्यालय, स्वतंत्रता आंदोलन एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का उत्साह और बढ़ गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रोफेसर नीलम कुजूर ने किया. मौके पर प्रोफेसर डॉ जीएस गिरी, डॉ एसएन बंदोपाध्याय, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ शब्बीर अंसारी, डॉ राम स्नेही राम, प्रोफेसर महादेव चंद्र यादव, डॉ मालती मांझी सहित प्रधान सहायक समीर झा, अंजू मुर्मू, बोला दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
