अस्पतालों में मरीजों को दें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : डीसी
डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, रूटीन टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला एलिमिनेशन, मातृत्व एवं चाइल्ड हेल्थ, मल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, परिवार नियोजन की समीक्षा की. उन्होंने कुष्ठ उन्मूलन के तहत सस्पेक्टेड स्क्रीनिंग एवं कन्फर्म केस की समीक्षा करने का निर्देश दिया. कुष्ठ रोगियों के स्क्रीनिंग में कुंडहित प्रखंड को तेजी लाने का निर्देश दिया. पेंडिंग इनसेंटिव फॉर फूड सप्लीमेंट को एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा. एमटीसी सेंटर नाला प्रखंड के खराब परफॉर्मेंस के कारण डीएसडब्ल्यूओ से पत्राचार कर कुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए एमटीसी सेंटर में लाने को कहा. डीसी ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. अस्पतालों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया. कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर इंलाज दें. सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ डॉ अमित कुमार तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, एसीएमओ डॉ काली दास मुर्मू, जामताड़ा एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, डॉ डीसी मुंशी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
