सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के खिलाफ किया प्रदर्शन

कुंडहित. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर और रिम्स-2 के नाम पर कृषि भूमि अधिग्रहण के विरोध में भाजपा कुंडहित इकाई ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया.

By JIYARAM MURMU | September 11, 2025 8:36 PM

कुंडहित. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर और रिम्स-2 के नाम पर कृषि भूमि अधिग्रहण के विरोध में भाजपा कुंडहित इकाई ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर की जांच की मांग और नगड़ी में भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की अपील की गयी. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि राज्य में लुटेरों और बिचौलियों की सरकार चल रही है. विरोध करने वालों को गोली मारी जा रही है, आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. और पूरे सरकारी तंत्र पर माफियाओं का कब्जा हो चुका है. विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. मौके पर कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, गया प्रसाद मंडल, जगबंधु घोष, खिरोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है