नये मतदान केंद्र निर्माण के लिए लिया गया प्रस्ताव
नारायणपुर. अंचल अधिकारी के कक्ष में सोमवार को सीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. अंचल अधिकारी के कक्ष में सोमवार को सीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में कहा कि वैसे सभी मतदान केंद्र, जिसमें 1200 से अधिक मतदाता हैं. वहां नया मतदान केंद्र के लिए प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजना है. सीओ ने कहा कि वर्तमान समय में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर यह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा इस विशेष कार्य में सहयोग करें. तभी यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा. इसके तहत योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम डिलीट करने, नाम पता फोटो इत्यादि में संशोधन करने का काम हो रहा है. फॉर्म संख्या 6,7,8 भरने का काम हो रहा है. वैसे मतदान केंद्र जिसकी दूरी मतदाताओं से 2 किलोमीटर तक है उन्हें चिह्नित करना है. नये मतदान केंद्र निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजना है. मौके पर कमरुद्दीन अंसारी, लालू अंसारी, परमेश्वर रजवार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
